ग्लोबल हायर एजुकेशन फेयर में बीस बड़े विश्वविद्यालयों ने लिया हिस्सा
शारदा विश्वविद्यालय के कैंपस में ग्लोबल हायर एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के कैंपस में ग्लोबल हायर एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया। इस फेयर का आयोजन शारदा के करियर काउंसलिग एण्ड डेवलपमेंट सेंटर एवं इंटरनेशनल रिलेशन डिविजन के संयुक्त रूप से मिलकर ‘ग्लोबल हायर एजुकेशन फेयर’ का आयोजन किया।
इसके अलावा शारदा के अलावा एडवॉय एजुकेशनल सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड की इस फेयर में संयुक्त सहभागिता भी थी। इस फेयर का शुभारंभ शारदा स्किलस एण्ड कैरियर सर्विसेस के निदेशक विकास नरूला एवं चेयरपरसन प्रोफसर गीता दुर्गा ने किया।
इस फेयर में यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर एवं फ्रांस की 20 टॉप विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया। इस फेयर में 1000 से अधिक छात्रों ने जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा छात्रों को निःशुलक आईईएलटीएस की कोचिंग, प्रोफाइल बिल्डिंग, आवेदन लेखन का प्रशिक्षण दिया गया।
शारदा इंटरनेशनल रिलेशन डिविजन के निदेशक डॉ. अशोक दरयानी ने कहा कि इस फेयर के माध्यम से छात्रों को विदेशी पाठ्यक्रम एंव विश्वविद्यालय की पूरी जानकारी दी गई जिससे उन्हें आगे मदद मिलेगी।
यही नहीं बाहर से आए छात्रों को भी इस आयोजन से बहुत कुछ सीखने को मिला जो उनके लिए बहुत काम आऐगा। इस कार्यक्रम में शारदा विश्वविद्यालय से डॉ. आर. सी. सिंह, डॉ. श्यामल कुमार बनर्जी, प्रोफेसर राजू वोलटी, डॉ. दीप्ती पाराशर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


