पच्चीस हजार का फरार इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
नए एसएसपी के गाजियाबाद आने से लगता है कि उनकी पुलिस के काम करने के रवैये को लेकर और एसएसपी के सख्ती के चलते अब गाजियाबाद पुलिस सतर्कता और मेहनत से बदमाशों को पकड़ने में लग गई है

गाजियाबाद। नए एसएसपी के गाजियाबाद आने से लगता है कि उनकी पुलिस के काम करने के रवैये को लेकर और एसएसपी के सख्ती के चलते अब गाजियाबाद पुलिस सतर्कता और मेहनत से बदमाशों को पकड़ने में लग गई है इसका एक उदाहरण हमें देखने को मिला इंदिरापुरम थाने की पुलिस का जिसने एक बदमाश राजू उर्फ काला निवासी दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर में पकड़ा जिस पर पुलिस ने पच्चीस हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी सचिन मालिक ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट के मामले में फरार चल रहा था बदमाश जिस पर एसएसपी ने पच्चीस हजार रुपए का इनाम रखा है वो वसुंधरा सेक्टर-1 के टी पॉइंट के पास लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है जिस पर हमने सूचना पाते ही एक टीम गठित की और उसकी घेराबंदी कर उसको दबोच लिया और उसकी तलासी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर का व ज़िन्दा कारतूस बरामद किए।
राजू उर्फ कालू लुट की घटनाओं में फरार चल रहा था लेकिन आज एसएसपी, एस पी सिटी के नेतृत्व में इंदिरापुरम थाना प्रभारी सचिन मालिक की टीम ने इस पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
इंदिरापुरम पुलिस की इस कार्रवाई से और बदमाशों की रोज हो रही धड़पकड से एनसीआर में बसे बदमाशो में पुलिस का खौफ बढ़ रहा है जिससे पुलिस का काम करने की प्रशंसा हो रही है और बदमाशों के हौसले मिट्टी में मिलते दिख रहे है। गिरफ्तार बदमाश राजू उर्फ काला को जेल भेज दिया गया है।


