Top
Begin typing your search above and press return to search.

राज्य के 32 पाजिटिव मरीजों में से बारह ने जीती जंग

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 32 पाजिटिव मामलों में से 12 ने कोरोना को हराकर जंग जीत ली है।

राज्य के 32 पाजिटिव मरीजों में से बारह ने जीती जंग
X

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 32 पाजिटिव मामलों में से 12 ने कोरोना को हराकर जंग जीत ली है।

उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इनमें कुछ तबलीगी जमात से जुड़े लोग भी है। इसकी पुष्टि अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य सचिव और कोविड-19 के नोडल अधिकारी आर. डी. धीमान ने आज यहां दी । अभी तक कोई नया पाजिटिव मामला सामने नहीं आया है । राज्य में केवल पंद्रह मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है।

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुताबिक गत दिवस प्रदेश में 159 लोगों के नमूनों की जांच की गई। जिनमें से 103 नमूलों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई चुकी है व शेष 56 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक राज्य में 32 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी थी, जिनमें से 12 लोगों को ईलाज के उपरान्त स्वस्थ हो चुके है। चार लोग इलाज के लिए दिल्ली के बेदांता अस्पताल में चले गए है। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 एक्टिव मामले हैं। पिछले कल 18 एक्टिव मामले थे। इसमें से मेडिकल कॉलेज नेरचैक में दाखिल चंबा के तीन तब्लीगी जमात से जुड़े लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी हो गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में कुल 5454 लोगों को निगरानी में रखा गया है और जिनमें से 3246 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और स्वस्थ हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए जा रहे हैं जहां पर कोविड-19 के लोग पाए गए थे। प्रदेश के सिरमौर, सोलन, उना और चंबा जिले में कुल 10 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it