कर्नाटक में सत्ता की जंग के बीच मप्र में ट्वीट वॉर
कर्नाटक में सत्ता की जंग के बीच मध्यप्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के आला नेताओं के बीच 'ट्वीट युद्ध' छिड़ा हुआ है।

भोपाल। कर्नाटक में सत्ता की जंग के बीच मध्यप्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के आला नेताओं के बीच 'ट्वीट युद्ध' छिड़ा हुआ है।
कल कर्नाटक का विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को अपना नाम बदलने की सलाह दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि कांग्रेस को अब इंडियन नेशनल कांग्रेस से नाम बदल कर कांग्रेस (पीएमपी) यानी कांग्रेस - पंजाब, मिज़ोरम, पुडुचेरी कर लेना चाहिए। इसके बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि कांग्रेस को नाम बदलने की सलाह देने वाले शिवराज जी, 2014 में भाजपा को मात्र 31% वोट मिले थे।
With this #KarnatakaVerdict it’s time for Congress to change its name from Indian National Congress to Congress (PMP)
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 15, 2018
Congress - Punjab, Mizoram, Puducherry.
उन्होंने आगे लिखा है कि और एक समय पूरे देश में भाजपा के पास मात्र 2 सीट थीं तो आपकी पार्टी का नाम बदलकर क्या रखा गया था।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी चौहान के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूल गए कि सिर्फ दो सांसद थे और पूरे भारत मे सूपड़ा साफ था, गठबंधन की सीढ़ी से यह नसीब हुआ है।
मुख्यमंत्री शिवराज जी भूल गए सिर्फ 2 सांसद थे और पूरे भारत मे सूपड़ा साफ़ था । गठबंधन की सीढ़ी से यह नसीब हुआ है। मौकापरस्ती में तो भाजपा हमेशा आगे रही है। कश्मीर में आतंकवादियों का समर्थन करने वाली पी डी पी से गठबंधन इसका उदाहरण है ।अतीत मत भूलो पाँव पाव वाले भैया।
— Office Of Ajay Singh (@ASinghINC) May 15, 2018
सिंह ने लिखा है कि मौकापरस्ती में तो भाजपा हमेशा आगे रही है, कश्मीर में आतंकवादियों का समर्थन करने वाली पीडीपी से समर्थन इसका उदाहरण है।


