Top
Begin typing your search above and press return to search.

'स्पेशल ऑप्स 2' की धमाकेदार वापसी

These web series will rock in July: 'Special Ops 2', 'The Hunt', 'Sandman' and many other powerful shows

स्पेशल ऑप्स 2 की धमाकेदार वापसी
X

जुलाई 2025 की नई वेब सीरीज और ओटीटी रिलीज,web seriesin July 2025,जुलाई में आने वाली ओटीटी वेब सीरीज और फिल्में,ओटीटी पर जुलाई 2025 की बेस्ट वेब सीरीज लिस्ट'स्पेशल ऑप्स 2' की धमाकेदार वापसी

  • 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस' का बहुचर्चित आगमन
  • 'सैंडमैन सीजन 2' फैंटेसी और रहस्य के साथ लौटेगा

जुलाई 2025 में 'स्पेशल ऑप्स 2', 'द हंट', 'सैंडमैन सीजन 2' जैसी वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं। जानिए इस महीने कौन-कौन से शो और फिल्में रिलीज हो रही हैं और क्या है खास इनके कंटेंट में।

These web series will rock in July: 'Special Ops 2', 'The Hunt', 'Sandman' and many other powerful shows

मुंबई, 30 जून 2025। वेब सीरीज प्रेमियों के लिए जुलाई का महीना और भी खास होने जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं। थ्रिलर, ड्रामा, हिस्टोरिकल और कॉमेडी के शानदार मिश्रण के साथ इस महीने कई वेब सीरीज दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं। 'स्पेशल ऑप्स 2' से लेकर 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस' और 'सैंडमैन सीजन 2' तक, हर जॉनर के दीवानों के लिए कुछ न कुछ खास है।

पत्रकार अनिरुद्ध मित्रा की किताब ‘90 डेज’ पर आधारित वेब सीरीज 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस' भारत के इतिहास के एक दर्दनाक अध्याय को पर्दे पर लाने को तैयार है। निर्देशक नागेश कुकुनूर की यह सीरीज राजीव गांधी हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर बनी है, जिसमें अभिनेता अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज 4 जुलाई को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।

नीरज पांडे की सुपरहिट सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' अपने दूसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रही है। सीरीज में अभिनेता करण टैकर के साथ केके मेनन भी मुख्य भूमिका में हैं, जो एक बार फिर ‘हिम्मत सिंह’ के किरदार में दिखेंगे। यह जासूसी थ्रिलर की रोमांच और सस्पेंस से भरपूर कहानी 11 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

नेटफ्लिक्स की फैंटेसी सीरीज 'सैंडमैन' का दूसरा सीजन दो हिस्सों में रिलीज होगा। पहला वॉल्यूम 3 जुलाई को और दूसरा 24 जुलाई को उपलब्ध होगा। कुल 11 एपिसोड्स के साथ यह सीरीज फैंटेसी और रहस्य के प्रशंसकों को बांधे रखेगी।

इन सीरीज के साथ ही कमीडियन वीर दास का स्टैंड-अप शो 'फुल वॉल्यूम' भी दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। यह शो 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

इन सीरीज के अलावा, अनुराग बसु की मल्टी स्टारर 'मेट्रो...इन दिनों', राजकुमार राव-मानुषी छिल्लर की 'मालिक', विक्रांत मैसी-शनाया कपूर स्टारर 'आंखों की गुस्ताखियां', फातिमा सना शेख और आर माधवन की 'आप जैसा कोई', अभिषेक बच्चन की 'कालीधर लापता', सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की 'परम सुंदरी' के साथ ही 'सन ऑफ सरदार 2', 'किंगडम', 'अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति' समेत कई फिल्में भी सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज को तैयार हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it