2जी मामले में तुषार मेहता एसपीपी नियुक्त
केंद्र सरकार ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में गंभीरता दिखाते हुये अतिरिक्त सॉलिसिर जनरल (एएसजी) तुषार मेहता को इस मामले में विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नियुक्त किया है।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में गंभीरता दिखाते हुये अतिरिक्त सॉलिसिर जनरल (एएसजी) तुषार मेहता को इस मामले में विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नियुक्त किया है।
केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने गत दिसंबर में सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।मेहता इस मामले में अपीलीय अदालत में सुनवाई के दौरान आनंद ग्रोवर का स्थान लेंगे।उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में निचली अदालत में पैरवी के लिए ग्रोवर को सितम्बर 2014 में उस वक्त एसपीपी नियुक्त किया था, जब तत्कालीन एसपीपी उदय उमेश ललित को शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनाया गया था।
2जी मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने आरोपियों को बरी करते हुए कहा था कि 2जी मामलों में अभियोजन की गुणवत्ता पूरी तरह से खराब रही और मुकदमे के अंत तक पहुंचते समय यह दिशाहीन हो गई।
सैनी ने कहा था कि सीबीआई ने अपने मामले की शुरुआत बहुत उत्साह और जोश के साथ की थी, लेकिन सुनवाई के अंतिम चरण में श्री ग्रोवर और सीबीआई के नियमित वकील बिना किसी समन्वय के दो अलग-अलग दिशाओं में आगे बढ़े।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने गजट अधिसूचना के जरिये श्री मेहता को एसपीपी नियुक्त किया है। यह अधिसूचना 08 फरवरी को जारी की गयी है।


