रिसोर्ट में बिजली बंद, परेशान पर्यटक
कसडोल विकास खण्ड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बार नवापारा में पर्यटकों के लिए बनाए गए रिसॉर्ट में सौर बिजली बिगड़ जाने के कारण रिसॉर्ट की बुकिंग बन्द कर दिए....
कसडोल । कसडोल विकास खण्ड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बार नवापारा में पर्यटकों के लिए बनाए गए रिसॉर्ट में सौर बिजली बिगड़ जाने के कारण रिसॉर्ट की बुकिंग बन्द कर दिए जाने से पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोलर सिस्टम गारण्टी काल में होने तथा बार-बार ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी सोलर कम्पनी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने से जहां एक ओर विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर पर्यटकों को अभ्यारण्य भ्रमण से वंचित होना पड़ रहा है।
कसडोल क्षेत्र तथा बलौदाबाजार जिले की पहचान बार नवापारा अभ्यारण्य प्रति वर्ष 1 नवम्बर से 30 जून तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। इस बीच केवल राज्य के ही नहीं, बल्कि देश विदेश के हजारों पर्यटक यहां आकर अभ्यारण्य भ्रमण का आनंद उठाते हैं। भीषण गर्मी के दिनों में बार नवापारा अभ्यारण्य की हसीन वादियों में पर्यटकों को असीम शान्ति का एहसास होता है। बीहड़ जंगलों के बीच स्थित बार नवापारा अभ्यारण्य में बिजली नहीं होने के कारण शासन द्वारा यहां पर सौर विद्युत के माध्यम से पर्यटकों के लिए बनाए गए रिसॉर्ट में विद्युतीकरण किया गया है जिसके चलते यहां पर लगे हुए विद्युत से चलने वाले सभी उपकरण संचालित होते हैं।
बार नवापारा अभ्यारण्य के पर्यटक ग्राम के सोलर सिस्टम पिछले पन्द्रह दिनों से बिगड़े पड़े हैं जिसके कारण विद्युत के कोई भी उपकरण नहीं चल पा रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग आन लाइन बुकिंग कराकर यहां पर भ्रमण के लिए आते हैं परन्तु यहां के सोलर सिस्टम बन्द होने की जानकारी मिलते ही उन्हें निराश होना पड़ता है। पर्यटकों को हो रही असुविधा को देखते हुए यहां पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों ने सोलर कम्पनी को सूचित कर दिया है परन्तु गारण्टी काल में होते हुए भी सोलर कम्पनी द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कम्पनी को विभाग द्वारा अनेकों बार सूचित किया गया है तथा वहां के कर्मचारियों द्वारा तत्काल मैकेनिक भेजने की बात की जाती है, लेकिन आज तक कोई नहीं पहुंचा। सौर ऊर्जा बिगड़ने से कोई भी उपकरण नहीं चलने के कारण विभाग ने पिछले पन्द्रह दिनों से आनलाइन बुकिंग भी बन्द कर दी है।
आनलाईन बुकिंग बन्द हो जाने के कारण पर्यटकों को इस साल गर्मी के दिनों में बार नवापारा अभ्यारण्य भ्रमण से वंचित होना पड़ रहा है, साथ ही विभाग को प्रतिदिन हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र के प्रकृति प्रेमी एवं कांग्रेस नेता ऋत्विक मिश्रा ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों को इस ओर शीघ्र ध्यान देने की मांग की है ताकि गर्मी से राहत पाने पर्यटकों को बार नवापारा अभ्यारण्य भ्रमण की सुविधा मिल सके। इस सम्बंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय रौतिया ने बताया कि सोलर सिस्टम गारण्टी काल में है , जिसके लिए कम्पनी को सूचित कर दिया गया है और बहुत जल्दी बन जाने की उम्मीद है।


