Begin typing your search above and press return to search.
तुर्की की जिम्मेदारी है इदलिब में शांति स्थापित करना: रूस
रूस ने कहा है कि वह सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत में शांतिपूर्ण समाधान चाहता है लेकिन इदलिब में नरमपंथी विपक्ष से इस्लामिक आतंकवादियों को अलग करना तुर्की की जिम्मेदारी है

जिनेवा। रूस ने कहा है कि वह सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत में शांतिपूर्ण समाधान चाहता है लेकिन इदलिब में नरमपंथी विपक्ष से इस्लामिक आतंकवादियों को अलग करना तुर्की की जिम्मेदारी है।
रूस के सीरिया में दूत अलेक्जेंडर लावरेंतेव ने मंगलवार को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र ते दूत स्टाफन डे मिस्तूरा से वार्ता के बाद पत्रकारों को कहा, “हम कह रहे हैं कि इदलिब की स्थिति का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए। यदि संभव हो तो सैन्य बल का उपयोग करने परहेज किया जाए।
उन्होंने कहा, “इदलिब प्रांत तुर्की की जिम्मेदारी है। यह उनकी जिम्मेदारी है कि नरमपंथी विपक्ष को जबहात अल-नुसरा और अन्य कट्टरपंथियों से अलग करे।”
Next Story


