तुर्की के तीन सैनिकों की कुर्द विद्रोहियों के हमले में मौत, सात घायल
कुर्द विद्रोहियों ने तुर्की के हक्कारी प्रांत और उत्तरी इराक में तैनात सैनिकों को निशाना बनाकर अलग-अलग हमले किये जिसमें तुर्की के तीन सैनिकों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये

इस्तांबुल। कुर्द विद्रोहियों ने तुर्की के हक्कारी प्रांत और उत्तरी इराक में तैनात सैनिकों को निशाना बनाकर अलग-अलग हमले किये जिसमें तुर्की के तीन सैनिकों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। तुर्की की सेना ने आज इस बात की जानकारी दी।
सेना के मुताबिक निर्वासित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के विद्रोहियों ने उत्तरी इराक में तैनात सैनिकों पर हमला किया जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। इसके अलावा विद्रोहियों ने तुर्की के हक्कारी प्रांत में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें एक सैनिक मारा गया और पांच अन्य घायल हो गये।
उल्लेखनीय है कि पीकेके ने तुर्की के कुर्द बहुल वाले दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में 1980 से ही विद्रोह की शुरुआत कर दी थी। पीकेके के उत्तरी इराक के कांडिल पहाड़ी क्षेत्र में कई शिविर हैं जहां से यह संगठन लगातार हक्कारी में हमले करता रहता है।
पीकेके को तुर्की और अमेरिका के अलावा यूरोपीय संघ भी एक आतंकवादी संगठन मानता है। गौरतलब है कि कई वर्षों से जारी इस संघर्ष में अब तक 40 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।


