परिसीमन में नपा के पूर्व उपाध्यक्ष व वार्डवासी तुलसी राम ने दर्ज कराई आपत्ति
नगर के वार्ड 14 के परिसीमन में नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष बिहारी लाल ठाकुर वार्डवासी तुलसी राम ने आपत्ति दर्ज कराई है

दल्लीराजहरा । नगर के वार्ड 14 के परिसीमन में नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष बिहारी लाल ठाकुर वार्डवासी तुलसी राम ने आपत्ति दर्ज कराई है. अनुविगीय अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी के नाम पत्र व नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रतिलिपि देकर पूर्व उपाध्यक्ष ने इस परिसीमन के नाम पर शहीदों के नाम को समाप्त करने का आरोप लगाया है बिहारीलाल ठाकुर ने पत्र में कहा कि वार्ड क्रमांक 14 का नामकरण शहीद बालक सुदामा की याद में सुदामा नगर रखा गया था. इसी प्रकार 1977 के गोली कांड में 11 लोगों की शहादत को याद करते हुए चौक का नाम शहीद चौक रखा गया. परंतु वर्तमान में नगर पालिका द्वारा सुदामा वार्ड के कुछ हिस्सों को काटकर वार्ड 11 व 15 में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें शहीद चौक का हिस्सा अन्य वार्ड में चले जाने की आशंका है. सुदामा वार्ड के भी कई हिस्से काट कर शहीदों का नाम हटाए जाने के प्रयास का आरोप भी बिहारीलाल ठाकुर ने पत्र में लगाया है पत्र में उन्होंने मांग किया है कि इन वार्डों में किसी प्रकार का बदलाव न कर यथास्थिति कायम रखी जावे. इधर नगर पालिका के मानचित्र कार संतोष देवांगन से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि नगर में किसी वार्ड को समाप्त किए जाने या नया वार्ड बनाए जाने की कोई योजना नहीं है नगर के 27 वार्ड का नाम यथावत रहेगा. वार्ड 14 में तो किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है. कुछ वार्डों में अत्यधिक जनसंख्या वह कुछ वार्डों में बहुत कम जनसंख्या के कारण उसे अगल बगल के वार्डों से जोड़ घटाकर युक्ति युक्त करण की योजना है
.


