Top
Begin typing your search above and press return to search.

तुलसी लॉज अग्निकांड :सिरफिरे हत्यारे ने लगाई थी लाज में आग,गुंडा बदमाश की लिस्ट में शामिल था

रायपुर ! रहमानिया चौक गोलबाजार इलाके में पिछले दिनों तुलसी लॉज में आग लगाने की घटना का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह लाखेनगर पुरानी बस्ती का रहने वाला है।

तुलसी लॉज अग्निकांड :सिरफिरे हत्यारे ने लगाई थी लाज में आग,गुंडा बदमाश की लिस्ट में शामिल था
X

रायपुर ! रहमानिया चौक गोलबाजार इलाके में पिछले दिनों तुलसी लॉज में आग लगाने की घटना का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह लाखेनगर पुरानी बस्ती का रहने वाला है। जो दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति है। साथ में थाने की गुंडा बदमाश की लिस्ट में नाम शामिल है। इसके पहले भी अनेक घटनाओं में संलिप्तता पाई गई है। जो साबित करती है कि सिरफिरे बदमाशों की हरकतों के चलते आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही पुलिस का कहना है कि उक्त बदमाश से पुरानी बस्ती, कोतवाली, गोलबाजार थाना क्षेत्रों में आग लगाने की कई घटनाओं का पता लगा है। साथ में यह समीक्षा भी चल रही है कि यह विकृत मानसिकता का व्यक्ति गाडिय़ों को ही क्यों निशाना बनाता था।
गौरतलब है कि पिछले दिनों तुलसी लॉज में एक बड़ी और गंभीर आग लगने की घटना सामने आई थी जिसमें पांच व्यापारियों की मौत हो गई थी। यहां तक कि उक्त घटना में लॉज मालिक को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। साथ ही नीचे के गोदाम में रखे सामान जलकर खाक होने के कारण आर्थिक क्षति लाखों में है। इसके बाद पुलिसिया जांच में यह आया था कि आग शॉट सर्किट से लगी थी। वही लाखेनगर के आरोपी का पकड़ा जाना न केवल कई तरह की चूक को उजागर कर रहा है। साथ ही साफ है कि पुलिसिया जांच में कही खामिया रह गई। इस वजह से यह बात पहले सामने नहीं आ सकी। इत्तफाकन समस्यउजागर होने पर जांच में जुटी पुलिस ने अंतत: शहरके खतरनाक बदमाश को धरदबोचने में सफलता हासिल कर ली। दूसरी तरफ पकड़े गये आरोपी पर हत्या का आरोप दर्ज किया जाएगा या नहीं प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। इसके अलावा कई अन्य घटनाओं में उक्त बदमाश के संलिप्तता को स्वीकार किया है। संभव है कि इस घटना के अलावा नगर में हुई आग लगने की कई घटनाओं से पुलिस पर्दाफाश कर सकती है। माना जा रहा है कि उक्त बदमाश शहर में फायर गैंग गिरोह के बारे में भी कई राज सामने ला सकता है। अलबत्ता पुलिस के हाथ एक अहम सूत्र लग गया है जो शहर की शांति के लिये नासूर बना हुआ था।
हत्या का अपराध दर्ज किया जाएगा
उपरोक्त घटना में शहर के पुलिस अधीक्षक का यह कहना है कि पकड़े गये आरोपी के खिलाफ धारा 302 व 436 के तहत अपराध दर्ज किया जाएगा। इस बात की समीक्षा होगी कि किस प्रकार यह व्यक्ति वाहनों,दुकानों व सार्वजनिक स्थान की चीजों में आग लगाने का आदि बना हुआ है। कहीं न कहीं मानवीय कृत्य के पीछे इसके आदतन होने का पता लगता है।
- विजय अग्रवाल
सिटी एसपी, रायपुर


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it