टीएसआरटीसी चालक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की
तेंलगाना राज्य सड़क परिवाहन निगम (टीएसआरटीसी) के एक चालक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले व्यक्ति कि अस्पताल में मौत हो गयी

हैदराबाद । तेंलगाना राज्य सड़क परिवाहन निगम (टीएसआरटीसी) के एक चालक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले व्यक्ति कि अस्पताल में मौत हो गयी, जिसके बाद आक्रोशित रोडवेज क्रर्मियों और विपक्षी दलों ने विरोध प्रदशर्न शुरू कर दिया। श्री निवास रेड्डी ने शनिवार को खम्मान शहर में खुद को आग लगा ली थी, जिससे वह गंभीर रूप में झुलस गए थे। उन्हें हैदराबाद में स्थित अपोलो डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती करया गया था , जहां पर उनकी मृत्यु हो गई।
टीएसआरटीसी कर्मियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान चालक ने यह आत्मघाती कदम उठाया था, जिनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 9वें दिन में प्रवेश कर चुकी है।
कर्मचारी संघ का आरोप है कि रेड्डी को मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के उस फैसले के बाद अपनी नौकरी जाने का डर था, जिसमें उन्होंने कहा था कि लगभग 48,000 कर्मियों ने सरकार द्वारा तय अंतिम तिथि से पहले काम पर नहीं लौटकर अपनी नौकरी से हाथ धोया है। उन्होंने इन कर्मियों को टीएसआरटीसी में वापस नियुक्त करने से इंकार कर दिया था।
चालक की मौत के बाद कंचनबाग क्षेत्र में अस्पताल के निकट तनाव फैल गया, जब टीएसआरटीसी कर्मचारी संघ के नेता और विपक्षी दल के नेता वहां पहुंच गए और रेड्डी की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार बताते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।


