बिहार कांग्रेस को मजबूत बनाने की होगी कोशिश : कौकव
बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष कौकव कादरी ने आज कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से वह संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे

पटना। बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष कौकव कादरी ने आज कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से वह संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।
श्री कादरी ने यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी संभालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सहयोग और समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वह संगठन को और धारदार बनाने की दिशा में काम करेंगे।
संगठन की बेहतरी के लिये सभी को साथ लेकर चलना ही उचित है। उन्होंने कहा कि पार्टी का 132 वर्षों का गौरवमयी इतिहास रहा है।
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को कोई मलाल नहीं रहना चाहिए क्योंकि लगातार दो बार पार्टी आलाकमान ने उन्हें अध्यक्ष बनाया था।
अध्यक्ष जैसे पद पर लोग आते-जाते रहते हैं और पार्टी चलती रहती है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आलाकमान ने यह फैसला लिया है।


