जीवन में हर समय सीखने की कोशिश करनी चाहिए: विजय गोयल
सांख्यिकीय और कार्यक्रम क्रियान्वयन मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि जीवन में सभी को हर समय सीखने की कोशिश करनी चाहिए

नई दिल्ली। सांख्यिकीय और कार्यक्रम क्रियान्वयन मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि जीवन में सभी को हर समय सीखने की कोशिश करनी चाहिए अौर जब व्यक्ति में यह इच्छा बनी रहती है तो वह बड़े से बड़े मुकाम को हासिल करने में सक्षम हो जाता है।
गोयल ने आज यहां इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में इंद्रप्रस्थ अकादमी और वी गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से आयोजित सातवें वार्षिक आजिविका सम्मेलन तथा कौशल दीक्षांत कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि सीखने के इच्छुक व्यक्तियाें यानि प्रशिक्षुओं को हमेशा जीवन में अधिक से अधिक हासिल करने की ललक अपने भीतर पैदा करने की आवश्यकता है।
उन्होंने राजधानी दिल्ली में चांदनी चौक क्षेत्र में “हैरिटेज वाक” को विकसित करने के अपने अनुभवाें को साझा करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कौशल भारत मिशन के जरिए किस प्रकार कौशल मानव श्रम शक्ति के इस्तेमाल से सभी सरकारी सेवाअो के बारे में एक हेल्पडेस्क का गठन किया गया।
इस मौके पर वीगार्ड लिमिटेड ने अपने कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी प्रयासाें के तहत अपने सेवा केन्द्रों पर कार्यरत प्रशिक्षु कर्मचारियों को उनकी पहली सैलरी के चेक भी वितरित किए।
इस कार्यक्रम में टाटा इंस्टीटयूट के प्रोफेसर ड़ा नीला डबिर ने कहा कि करियर में आगे बढ़ने के लिए अकादमिक योग्यताओं और सहभागिता का होना आवश्यक है।
इस दौरान राष्ट्रीय अप्रेंटिशशिप संवर्द्वन योजना और अप्रेंटिसशिप कानून पर भी चर्चा की गई कि किस प्रकार कारपोरेट जगत सार्थक सामाजिक प्रभाव को सृजित करने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकता है।
इस कार्यक्रम में संवाद समिति यूनाईटेड न्यूज आफॅ इंडिया के चैयरमेन विश्वास त्रिपाठी, प्रोफसर ड़ा नीला डबिर,डीन स्कूल आफॅ वोकेशनल एडुकेशन टाटा इंस्टीट्यूट आफॅ सोशल साइसेंज, श्री विनोद बिहारी,सीईओ पावर सेक्टर कौशल परिषद, श्री विजय झिंदाल ,संस्थापक राष्ट्र निर्माण भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे।


