ट्रंप की योेजना की शिकायत संयुक्त राष्ट्र में हो: ओब्राडर
ओब्राडर ने सरकार से अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर एक नई दीवार बनाए जाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की योेजना की शिकायत संयुक्त राष्ट्र में करने की अपील की है।

तलापनालोया। मेक्सिको में विपक्ष के वामपंथी नेता आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडर ने सरकार से अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर एक नई दीवार बनाए जाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की योेजना की शिकायत संयुक्त राष्ट्र में करने की अपील की है।
राजधानी मेक्सिको सिटी के उत्तर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ओब्राडर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से की गई दीवार बनाने की यह घोषणा मेक्सिको के लिए एक अपमान की बात है।
उन्होंने कहा कि वह मेक्सिको सरकार को मानवाधिकारों के उल्लंघन और नस्लीय भेदभाव के मामले में अमेरिकी सरकार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज कराने का सुझाव देते हैं।
दो बार राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार रह चुके 63 वर्षीय श्री ओब्राडर ने राष्ट्रपति एनरिक पेना निएतो से अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ होने वाली मुलाकात के दौरान यह मुद्दा उठाने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि ट्रम्प ने मेक्सिको और अमेरिका की सीमा पर दीवार के निर्माण संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। हालांकि निएतो ने अभी इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की है कि वह वाशिंगटन में श्री ट्रम्प के साथ होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेंगे अथवा नहीं।


