ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा में वैश्विक खतरों पर बोलेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण के दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम से उत्पन्न वैश्विक खतरे पर बोलेंगे
न्यूयाॅर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण के दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम से उत्पन्न वैश्विक खतरे पर बोलेंगे।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर यह जानकारी दी। ट्रंप महासभा में अपने भाषण के दौरान उत्तर कोरिया पर सख्त रुख अपनाते हुए उसे परमाणु तकनीक मुहैया कराने वालों की पहचान करने तथा उसमें लिप्त देशों की जिम्मेदारी तय करने की जरूरत पर भी बोलेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति उत्तर कोरिया को अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वालों पर भी बोलेंगे। इससे पहले श्री ट्रंप ने आज कहा कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात कर व्यापार और उत्तर कोरिया के अलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पारित कर उस पर प्रतिबंध लगाने को लेकर भी चर्चा की। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चीनी राष्ट्रपति से फोन पर लंबी बातचीत की जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर लैटिन अमेरिकी देशों के नेताओं के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज के दौरान श्री ट्रंप ने यह बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जिनपिंग के साथ हुई बातचीत को सार्थक करार दिया। ट्रंप अपने संबोधन में ईरान का भी उल्लेख करेंगे।


