Begin typing your search above and press return to search.
ट्रंप दावोस में इराक, पाकिस्तान और स्वीटजरलैंड के नेताओं से मिलेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 21 से 24 जनवरी तक स्वीटजरलैंड के दावोस में विश्व अर्थिक मंच की बैठक के दौरान इराक, पाकिस्तान और स्वीटजरलैंड के नेताओं के साथ द्वीपक्षीय वार्ता करेंगे

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 21 से 24 जनवरी तक स्वीटजरलैंड के दावोस में विश्व अर्थिक मंच की बैठक के दौरान इराक, पाकिस्तान और स्वीटजरलैंड के नेताओं के साथ द्वीपक्षीय वार्ता करेंगे। व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
व्हाइट हाउस के जारी बयान के अनुसार, “राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप स्वीटजरलैंड के दावोस में विश्व अर्थिक मंच की बैठक के दौरान इराक के राष्ट्रपति डॉ बारहम सलीह, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, स्वीटजरलैंड के राष्ट्रपति उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष नेचिरवान बरज़ानी, कुर्दिस्तान की क्षेत्रीय सरकार के अध्यक्ष, विश्व आर्थिक फोरम के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष क्लाउस सचवाब के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।”
Next Story


