Begin typing your search above and press return to search.
किम से मुलाकात को लेकर ट्रंप ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग से होने वाली मुलाकात को लेकर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग से चर्चा की

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग से होने वाली मुलाकात को लेकर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग से चर्चा की।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ट्रंप ने 12 जून को सिंगापुर में किम जोंग के साथ होने वाली बैठक को लेकर ली की मेजबानी की इच्छा पर उन्हें फोन कर आभार जताया।
दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा पर भी चर्चा हुई। ट्रंप और ली ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर प्रतिबद्धता जताई।
ट्रंप ने कहा कि वह सिंगापुर में ली से मिलने को लेकर आशान्वित हैं।
Next Story


