ट्रंप ने 2 सर्वोच्च सैन्य अधिकारियों को दोबारा नियुक्त किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो सर्वोच्च सैन्य अधिकारियों को दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा नियुक्त किया है
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो सर्वोच्च सैन्य अधिकारियों को दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा नियुक्त किया है। ट्रंप ने मरीन कॉर्प्स के जनरल जोसेफ डनफोर्ड को जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद पर और एयरफोर्स जनरल पॉल सेल्वा को जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के उपाध्यक्ष पद पर दोबारा नियुक्त किया है।
द हिल पत्रिका के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डनफोर्ड को जॉइंट स्टाफ का अध्यक्ष नियुक्त किया था और वह सितंबर 2015 से इस पद पर थे।डनफोर्ड ने फरवरी 2013 से अगस्त 2014 तक अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना और अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना का नेतृत्व किया है।
वहीं, दूसरी ओर सेल्वा को भी डनफोर्ड के साथ ही ओबामा ने 10वें उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था।सेल्वा सैन्य परिवहन कमान के प्रमुख रह चुके हैं। वह 2008 से 2011 तक अध्यक्ष के सहायक और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के शीर्ष सैन्य सलाहकार रह चुके हैं।दोनों जनरल दो साल की अवधि तक अपनी सेवाएं देंगे। हालांकि, इनकी नियुक्ति के लिए सीनेट से दोबारा मंजूरी लेनी आवश्यक है।


