ट्रंप के स्वास्थ्य में सुधार है : कॉनले
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वास्थ्य में सुधार है और पिछले 24 घंटों से अधिक समय से उनमें बीमारी के हल्के लक्षण भी नहीं दिखाई दिए है

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वास्थ्य में सुधार है और पिछले 24 घंटों से अधिक समय से उनमें बीमारी के हल्के लक्षण भी नहीं दिखाई दिए है।
व्हाइट हाउस के चिकित्सक शॉन कॉनले बुधवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति मेें बताया कि श्री ट्रंप का शारीरिक रूप से स्वस्थ है उनका ऑक्सीजन का स्तर सामान्य तथा स्थिर हैं।
उन्होंने कहा, “श्री ट्रंप को चार दिनों से अधिक समय बुखार नहीं है, उनमें 24 घंटे से अधिक समय से बीमारी के लक्षण भी नहीं दिखाई दिए है और न ही अस्पताल में भर्ती होने से पहले और न ही बाद उन्हें किसी भी अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं रही है।”
उन्होंने कहा कि श्री ट्रंप का सोमवार को शरीर में कोविड-19 प्रतिरोधक क्षमता के स्तर को लेकर परीक्षण किया गया था।
उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद श्री ट्रंप को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।


