ट्रंप ने आव्रजन नीतियाें का किया बचाव
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी विवादित आव्रजन नीतियों का बचाव करते हुए कहा है कि देश को आतंकवाद के खतरे से सुरक्षित बनाने के लिए कड़े आव्रजन कानून बनाये गये है।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी विवादित आव्रजन नीतियों का बचाव करते हुए कहा है कि देश को आतंकवाद के खतरे से सुरक्षित बनाने के लिए कड़े आव्रजन कानून बनाये गये है।
ट्रंप ने कल अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सख्त आव्रजन कानून बनाने और सीमाओं को सुरक्षित करने का असर अमेरिकी लोगाें पर पड़ेगा तथा उनकी स्थिति और बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि इन नीतियों में बदलाव करने से अमेरिका में राेजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों को बेहतर वेतन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कई देशों में योग्यता के आधार पर आव्रजन को मंजूरी देने की व्यवस्था है। ऐसा होना भी चाहिए। कोई भी ऐसा व्यक्ति जो किसी और देश में प्रवेश करने जा रहा है और वहां काम करके अपनी रोजी-रोटी कमाने वाला है, उसकी योग्यता को आंकने के बाद उसे प्रवेश देना गलत नहीं है।
ट्रंप ने कहा,“ हम व्यवस्था पर आधारित आव्रजन प्रणाली विकसित करेंगे। आव्रजन कानून को लागू करने पर अमेरिकी जनता का वेतन बढ़ेगा, बेरोजगारों को मदद मिलेगी, अरबों डॉलर की बचत होगी और हमारा देश ज्यादा सुरक्षित बन सकेगा।


