ट्रंप ने की पुष्टि, 12 जून को ही होगी किम जोंग उन के साथ मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज प्योंगयांग से आए वरिष्ठ अधिकारी किम योंग चोल से मुलाकात करने के बाद कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाला प्रस्तावित

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज प्योंगयांग से आए वरिष्ठ अधिकारी किम योंग चोल से मुलाकात करने के बाद कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाला प्रस्तावित शिखर सम्मेलन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार हाेगा।
.@realdonaldtrump: "We're meeting with the Chairman on June 12th..." pic.twitter.com/b0sEBbTkPf
— The White House (@WhiteHouse) June 1, 2018
ट्रंप ने इस बहुप्रतीक्षित सम्मेलन को लेकर चोल से मुलाकात करने के बाद व्हाइट हाउस परिसर में पत्रकारों से कहा,“ मुझे लगता है कि यह संभवत: एक बहुत ही सफल तथा आखिरकार एक सफल प्रक्रिया होने जा रही है।”

Today, @realDonaldTrump and @SecPompeo met with North Korean envoy Kim Yong Chol at the White House ahead of the June 12th summit. pic.twitter.com/aYXkj5Yvvc
— The White House (@WhiteHouse) June 1, 2018
इससे पहले व्हाइट हाउस में चोल ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की। चोल ने अपने नेता किम जोंग उन का एक पत्र भी ट्रंप को सौंपा। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया की सेना को मजबूत बनाने में वरिष्ठ अधिकारी किम योंग चोल की भूमिका के कारण अमेरिका ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया था।

इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारी किम योंग चोल के बीच न्यूयाॅर्क में दो दिन तक चली बातचीत कल समाप्त हो गई। पोम्पियो के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को लेकर उत्तर कोरियाई अधिकारियों के साथ हुई बातचीत सकारात्मक रही।
इसी बीच दोनों देश अपने नेताओं के बीच संभावित शिखर सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली अपनी प्रस्तावित मुलाकात को रद्द करने की घोषणा की थी। जिसके बाद इस बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं।


