अगले वर्ष ट्रंप जा सकते हैं ब्रिटेन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले वर्ष युनाइटेड किंगडम (यूके) की यात्रा कर सकते हैं

लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले वर्ष युनाइटेड किंगडम (यूके) की यात्रा कर सकते हैं।
मंगलवार को बीबीसी की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, डाउनिंग स्ट्रीट(ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) और व्हाइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के विकल्प पर विचार कर रहे हैं।
जब ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में जनवरी में वाशिंगटन की यात्रा पर गई थीं, तब राष्ट्रपति ट्रंप ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ब्रिटेन की राजकीय यात्रा करने का आमंत्रण स्वीकार किया था।
लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति की संभावित राजकीय यात्रा में विवाद होने के बाद ट्रंप ने अपना इरादा बदल दिया था। यह कहा गया है कि वह यह यात्रा नहीं करने चाहते, क्योंकि उनके खिलाफ विरोध होने की संभावना है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मई में लगभग 20 लाख लोगों द्वारा हस्ताक्षरित की गई एक याचिका में गुजारिश की गई थी कि ट्रंप को यूके की यात्रा करने पर आमंत्रित नहीं करना चाहिए।
वरिष्ठ राजनेताओं, जिनमें विपक्षी लेबर पार्टी के जेरेमी कॉर्बिन और लिबरल डेमोक्रेटिक के पूर्व नेता टिम फरेन ने ट्रंप की यात्रा को स्थगित किए जाने की मांग की थी।
इस तरह के सवाल भी उठाए गए थे कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप को इतने जल्दी क्यों आमंत्रित किया जा रहा है, जबकि ट्रंप के पूर्ववर्ती बराक ओबामा अपना पद संभालने के दो से ढाई वर्ष बाद ब्रिटेन की अपनी पहली राजकीय यात्रा के रूप में आए थे।


