ट्रंप ने अफगानिस्तान, म्यांमार, ईरान समेत इन 12 देशों की अमेरिका यात्रा पर लगाया बैन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने ने एक बार फिर ट्रैवल बैन (यात्रा प्रतिबंध) की विवादास्पद नीति अपनाई है

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने ने एक बार फिर ट्रैवल बैन (यात्रा प्रतिबंध) की विवादास्पद नीति अपनाई है। ट्रंप ने हाल ही में एक आदेश पर साइन किए, जिसके बाद 12 देशों के लोगों को अमेरिका में आने से पूरी तरह रोक दिया गया है। इसके अलावा 7 और देशों के लोगों पर भी कड़े नियम लगाए गए हैं। ट्रंप सरकार का मानना है कि यह फैसला अमेरिका की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।
ट्रंप सरकार की घोषणा के मुताबिक अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के नागरिकों के प्रवेश को आंशिक रूप से बैन किया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने प्रतिबंध के दायरे को तय करने में विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी लक्ष्यों का पूरा ध्यान दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि दूसरे देशों से आने वाले लोग वीजा का टाइम खत्म होने के बाद भी अमेरिका में अवैध रूप से रुक जाते हैं। इसका भी अब पूरा ध्यान रखा जाएगा। अमेरिका की यह घोषणा 9 जून से लागू कर दी जाएगी।