ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ तीसरे बॉल डांस में शामिल हुए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद की शपथ लेने के बाद पत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ तीसरे आधिकारिक बॉल डांस में हिस्सा लिया।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद की शपथ लेने के बाद पत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ तीसरे आधिकारिक बॉल डांस में हिस्सा लिया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, वाल्टर ई. वाशिंगटन कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पहले 'लिबर्टी बॉल' के दौरान शपथ ग्रहण समारोह के लिए दान करने वाले और इसके लिए टिकट खरीदने वाले समर्थक मौजूद थे।
ट्रंप, मेलानिया के साथ तालियों की तेज गड़गड़ाहट के बीच मंच पर पहुंचे। इस मौके पर मेलानिया ने डिजाइनर हर्व पिएरे का सफेद गाउन पहना हुआ था, जबकि ट्रंप ने टक्सिडो और बो टाई लगाई हुई थी।
ट्रंप ने स्टेज पर कहा कि व्यापक संदेह के बीच वे जीतने में कामयाब रहे। ट्रंप ने पत्नी मेलानिया की तरफ मुस्कुराते हुए कहा, "हमने कर दिखाया। हमने यह यात्रा शुरू की.. हम जानते थे कि हम जीतेंगे।" इसके बाद जोड़े ने फ्रैंक सिंतारा के गाने 'माय वे' गाने पर पहला बॉल डांस किया।
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, बॉल डांस शुरू होने के कुछ देर बाद उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी सहित उनके बच्चों भी स्टेज पर डांस करना शुरू कर दिया। इस गाने पर नौ जोड़े डांस करते रहे। इसके बाद ट्रंप और मेलानिया ने दूसरे 'फ्रीडम बॉल' में भी डांस किया। इसका आयोजन भी वाल्टर ई. वाशिंगटन कन्वेंशन सेंटर में किया गया था।
आखिर में आर्म्ड सर्विसेज बॉल हुआ, जो नेशनल बिल्डिंग म्यूजियम में आयोजित किया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात और रिजर्व सैन्य सदस्य, पूर्व सैनिक, आपातकाल चिकित्साकर्मी और मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित सैनिकों के रूप में सीमित दर्शक ही मौजूद रहे।
इस दौरान ट्रंप ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "आप बेहतरीन लोग हैं। मुझे आप कई कारणों से पसंद हैं। मुझे आप इसलिए भी पसंद हैं क्योंकि आपने मुझे जीताने के लिए वोट किया। आप सभी ने मुझे वोट किया।"
ट्रंप ने अफगानिस्तान के बगराम सैन्यअड्डे में तैनात अमेरिकी फौज के नाम भी एक वीडियो संदेश भेजा। मेलानिया ट्रंप ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "आप सभी का धन्यवाद। मैं प्रथम महिला बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। हम जीतेंगे और अमेरिका को दोबारा महान बनाएंगे।" अमेरिका में 1809 से राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद तीन पारंपरिक बॉल डांस करने की प्रथा चलन में हैं।


