ट्रंप ने भारतीय इंजीनियर की हत्या की निंदा की
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कंसास में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतले की हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि पूरा अमेरिका इस तरह की घटना का विरोध करने के लिए एक साथ खड़ा है।
नयी दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कंसास में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतले की हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि पूरा अमेरिका इस तरह की घटना का विरोध करने के लिए एक साथ खड़ा है।
ट्रंप ने कल अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए श्री कुचिभोतले की हत्या पर समवेदना जताई और कहा,“हम एक देश के रूप में इस तरह की घृणित घटना की निंदा करने के लिए एक साथ खड़े हैं।
” अमेरिका के कंसास में गत बुधवार को एक भारतीय इंजीनियर और उसके सहयोगी आलोक मदासानी पर गोलीबारी की गई थी जिसमें श्रीनिवास की मौत हो गई और और आलोक घायल हो गया था। ये दोनों एक अमेरिकी कंपनी गारिमन में काम करते थे।
इस गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति ईयान ग्रिल्लो भी घायल हो गया था। वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने इस घटना को लेकर अमेरिकी सरकार के समक्ष चिंता जाहिर की है और इस मामले की विस्तृत जांच कराने का आग्रह किया है।
श्रीनिवास कुचीबोतला और उनके सहयोगी आलोक मदासानी पर गोली चलाने वाले शख्स ने चिल्लाकर कहा था ,“मेरे देश से निकल जाओ। ” घटना के पांच घंटों के बाद गोलीबारी करने वाले आरोपी एडम पुरिंटन को गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रधान प्रेस उप सचिव साराह सैंडर ने संवाददाताओं से कहा कि इस तरह की घटनाओं का अमेरिका में कोई स्थान नहीं है।
सैंडर ने कहा, “मैं इस दुुखद कंसास गोलीबारी के बारे में बताना चाहती हूं। राष्ट्रपति ने पीड़ित परिवार के प्रति समवेदना व्यक्त की तथा घायलों के तेजी से स्वस्थ होने की कामना की है।


