बीजेपी को दोष न दें, अपने गिरेबाँ में झाँकें सेक्यूलर राजनीति वाले – योगेन्द्र यादव
सच्ची सांप्रदायिकता बनाम झूठा सेक्यूलरवाद ... आज सेक्युलरवाद अग्निपरीक्षा से गुजर रहा है।अपने आपको सेक्युलरवादी कहने वाली राजनीति आज सेक्युलरवाद की रक्षा करने में असमर्थ है

सच्ची सांप्रदायिकता बनाम झूठा सेक्यूलरवाद ...
नई दिल्ली,19 मार्च।
स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने पर बीजेपी को दोष देने की बजाए सेक्यूलर राजनीति वालों को आज अपने गिरेबाँ में झाँकने की ज़रूरत है।
श्री यादव ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर व सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपने लेख की छाया प्रति पोस्ट करते हुए कहा कि,
“इस कटु सत्य को सामने लाने के लिए यह लेख लिखा था- "सच्ची सांप्रदायिकता बनाम झूठा सेक्यूलरवाद"। इसे ज़रूर पढ़िए और अपने साथियों को पढ़ाइए।“
लेख की शुरूआत में योगेंद्र यादव ने कहा है कि
“आज सेक्युलरवाद अग्निपरीक्षा से गुजर रहा है।अपने आपको सेक्युलरवादी कहने वाली राजनीति आज सेक्युलरवाद की रक्षा करने में असमर्थ है।“
लेख में कहा गया है
“सच कहें तो सेक्यूलरवाद की राजनीति आज सेक्यूलर भारत के निर्माण में एक रोड़ा है। नंगी, आक्रामक और बलशाली सांप्रदायिकता की आग से गुजरते इस दौर में सेक्यूलरवाद को अपने अंधविश्वास, कायरता और पाखंड को भस्म करना होगा। इस अग्निपरीक्षा से जिंदा बाहर निकलने का यही एकमात्र रास्ता है।“
यूपी में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने पर बीजेपी को दोष देने की बजाए सेक्यूलर राजनीति वालों को आज अपने गिरेबाँ में झाँकने की ज़रूरत है। pic.twitter.com/57nvwfexmG
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) March 19, 2017


