पशुओं की हड्डियां ले जा रहे ट्रक को बदमाशों ने किया आग के हवाले
बड़खल में अरावली पहाड़ियों से मरे पशुओंं की हड्डियां भर कर हापुड़ ले जा रहे चालक को 15-20 युवकों ने रोक कर पीटा और ट्रक लूट लिया
फरीदाबाद। बड़खल में अरावली पहाड़ियों से मरे पशुओंं की हड्डियां भर कर हापुड़ ले जा रहे चालक को 15-20 युवकों ने रोक कर पीटा और ट्रक लूट लिया। बदमाशों ने अनंगपुर में ले जाकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। आग की सूचना पर पहुुंची पुलिस और दमकल ने जलते हुए ट्र्रक को ठंडा किया लेकिन तब तक ट्रक और उस पर लदी हड्डियां राख हो चुकी थीं।
चालक की शिकायत पर सूरजकुंड पुलिस ने आठ नामजद सहित 15-20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। ट्रक चालक अनिल कुमार निवासी गणेशपुरा, हापुड़ (यूपी) ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर शाम बड़खल गांव आया था। यहां कुछ लोग पहाड़ में मरे पशुओं की हड्डियां इकट्ठा कर बेचने का काम करते हैं। रात करीब सवा बारह बजे वह हड्डियां लाद ट्रक लेकर हापुड़ के लिए निकला था।
सूरजकुंड रोड पर मानव रचना विश्वविद्यालय के पास हाथ मेंं लाठी-डंडे लिए 15-20 युवकों ने उसे जबरन रोक लिया। अनिल के मुताबिक युवकों ने उस पर ट्रक में गोमांस लाद कर ले जाने का आरोप लगाया, इस पर उसने बताया कि ट्रक में मरे हुए पशुओं की हड्डियां हैं लेकिन उसकी नहीें मानी गई।
उसे सीट से खींच सड़क पर पटक कर लात घूसों और डंडों से पीटा गया। इस दौरान एक युवक उससे चाभी छीन कर ट्रक ले गया। हमलावर एक दूसरे को परवीन, कुलदीप, छुटिया, भानू, सागर, चिंटू, जितेंद्र, सचिन आदि नाम से बुला रहे थे। आरोप है कि हमलावरों ने ट्रक में आग लगा दी और अनंगपुर के जंगल में छोड़कर भाग गए।
पिटे अनिल ने 100 नंबर पर घटना की सूचना दी। इधर अनंगपुर में किसी ट्रक में आग लगने की भी पुलिस को सूचना मिली। दमकल की टीम ने करीब पौन घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


