Top
Begin typing your search above and press return to search.

पैसे की जरूरत थी तो ट्रक ही कर डाली चोरी, दो गिरफ्तार

पैसे की जरूरत पडऩे पर ट्रक चोरी करने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में 24 घंटे के भीतर पुलिस ने ट्रक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

पैसे की जरूरत थी तो ट्रक ही कर डाली चोरी, दो गिरफ्तार
X

महासमुंद। पैसे की जरूरत पडऩे पर ट्रक चोरी करने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में 24 घंटे के भीतर पुलिस ने ट्रक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए कंट्रोल रूम में एसडीओपी नारद सुर्यवंशी ने पत्रकारों को बताया कि प्रार्थी विजय कुमार साहू पिता स्व. गोवर्धन साहू 85 वर्ष सुभाष नगर महासमुन्द के द्वारा थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 फरवरी को रात्रि में 1 बजे चोपडा राईस मिल बेमचा के सामने खडा 12 चक्का ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 जीडी 9744 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। जिस पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना सरायपाली टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा दो टीम का गठन किया गया। जिसमें टीम 01 का निरीक्षक श्रीमती कुमारी चन्द्राकर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, टीम 02 का उनि0 संजय राजपूत प्रभारी सायबर सेल महासमुन्द के द्वारा अलग.अलग कार्यो का नेतृत्व किया। सभी टीम को अलग.अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से चोरी हुये ट्रक वाहन एवं अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया।

टीम प्रभारियों को छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर चोरी हुये ट्रक वाहन एवं अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रसाय करने निर्देशित किया गया था। सीसीटीवी फुटेज में चोरी हुये ट्रक वाहन तुमगांव रोड की तरफ जाते हुये दिखा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी हुये ट्रक वाहन तुमगॉंव की तरफ वाला किया तथा दूसरी टीम को रायपुर रोड में रवाना किया गया। जो चोरी हुआ ट्रक पारागांव के पास निसदा मोड एनएच.53 नेशनल हाईवे के पास खड़ा हुआ मिला। जिसे थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द लाया गया। सायबर सेल की टीम द्वारा मुखबीरों को सक्रिय कर एवं तकनीकी सहायता के मदद् से आरोपी के बारे में पतासाजी की जा रही थी।

किन्तु ट्रक में डीजल न होने से निश्चित ही उक्त आरोपी डीजल खरीदने के लिये गये होंगे जिसके आधार पुलिस की टीम छुपकर वहा आरोपी के आने का इंतजार करने लगे कुछ देर बाद दो लडके एक जरकिन में डीजल लेकर आते दिखे जो वाहन के डीजल टंकी खोलकर डीजल डालने लगे। जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियों को थाना लाकर विस्तार से पूछताछ किया तो आरोपी एक उमेश उर्फ पम्पू सवंरा पिता स्व. बिसाहू सवंरा उम्र 27 वर्ष पिटियाझर महासमुन्द एवं दूसरा दुलेश सवंरा पिता स्व. बिसाहू सवंरा उम्र 24 वर्ष पिटियाझर महासमुन्द के निवासी दोनो सगे भाई है।

दोनो आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। उक्त कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबडा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी पु महासमुन्द नादर सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली श्रीमति कुमारी चन्द्राकर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि0 नवधाराम खाण्डेकर प्रआर, मिनेश धु्रव, आर रवि यादव, चम्पलेश सिंह ठाकुर, पीयूष शर्मा, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा एवं टीम के द्वारा की गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it