Top
Begin typing your search above and press return to search.

ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर, 7 की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रविवार की सुबह ट्रक और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए

ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर, 7 की मौत
X

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रविवार की सुबह ट्रक और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। मृतकों के नाम राजेश, सतीश, वीर सिंह, आशा राम, राजे छोटे लाल और सुनीता बाई बताए गए हैं.

उनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर-मुरैना मार्ग पर ट्रक और ट्रैक्टर के बीच पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के निरावली गांव के पास आमने-सामने से टक्कर हो गई। ट्रक ग्वालियर से मुरैना जा रहा था और ट्रैक्टर विपरीत दिशा से आ रहा था। ट्रैक्टर की टॉली में 40 से ज्यादा लोग सवार थे, जो वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की मृत्यु हो गई और 30 से ज्यादा घायल हो गए हैं। घायलों को पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना से गुस्साए लोगों ने करीब 3 घंटे तक बरुआ रोड पर चक्का जाम किया। बेकाबू भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। लेकिन गुस्साए लोगों ने जाम नहीं हटाया और पुलिस के वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

सरकार ने मृतकों को 1 लाख और घायलों को 25 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की है। वहीं मृतकों की अंत्योष्टि के लिए रेडक्रोस से 15000 रूपये तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it