ट्रक-जीप भिड़ंत घटना में अब तक आठ की मौत
मध्यप्रदेश के सागर-छतरपुर मार्ग पर शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर तिराहे पर हुई जीप और ट्रक की भिड़ंत मेें घायल एक और किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गई

सागर। मध्यप्रदेश के सागर-छतरपुर मार्ग पर शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर तिराहे पर हुई जीप और ट्रक की भिड़ंत मेें घायल एक और किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर आठ हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बटियागढ थाने के गंज बरखेडा गांव के एक ही परिवार के लोग जीप से टीकमगढ में बगाजमाता मंदिर दर्शनों के लिए जा रहे थे।
हीरापुर तिराहे पर ट्रक ने जीप को बुरी तरह कुचल दिया। दुर्घटना में लोधी परिवार की पांच महिलाओं सहित सात लोगों की सोमवार सुबह ही मौत हो गई थी। जबकि दस अन्य घायल हुए थे।
घायलों में से एक पुष्पेंद्र लोधी (14) की सोमवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्राम गंज बरखेडा में आज मृतकों का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में हुआ।
इस गंभीर दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन ने हीरापुर तिराहे की सड़क के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।


