यूपी में बालू से लदा ट्रक कार पर गिरा, पांच की मौत
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के असीवन क्षेत्र में बालू लदा एक ट्रक इनोवा कार पर पलट गया जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के असीवन क्षेत्र में बालू से लदा एक ट्रक इनोवा कार पर पलट गया जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे इनोवा कार सवार सात लोग बांगरमऊ इलाके के गौरेया खुर्द अपने गांव जा रहे थे। रसूलाबाद गांव के पास ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक कार पर पलट गया।
हादसे में कार सवार 33 वर्षीय हीरालाल ,उनकी पत्नी 32 वर्षीय निकेता, 13 वर्षीय पुत्री वैष्णवी और नौ साल के पुत्र दिवंश के अलावा 26 वर्षीय श्रवण की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दो घायल नन्द किशोर और राजकुमार को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने ही वह खुद कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन और क्रेन से ट्रक के नीचे दबी कार को निकाला गया। उन्होंने बताया कि असीवन के थाना प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह शवों का पोस्टमार्टम करा रहे हैं ।


