पुल से नीचे गिरा ट्रक, चालक की मौत
बिलासपुर-पाली मार्ग के बगदेवा पुल पर आज सुबह ओवरटेक के चक्कर में ट्रक पलट गया। जिससे ड्राइवर स्टेरिंग सीट में जाकर फंस गया। जिसे सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास आसपास के वाहन चालकों ने किया

घंटों जाम रहा रतनपुर-कोरबा मार्ग,भारी मशक्कत के बाद फंसे चालक को निकाला गया
बिलासपुर/रतनपुर। बिलासपुर-पाली मार्ग के बगदेवा पुल पर आज सुबह ओवरटेक के चक्कर में ट्रक पलट गया। जिससे ड्राइवर स्टेरिंग सीट में जाकर फंस गया। जिसे सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास आसपास के वाहन चालकों ने किया। लेकिन नहीं निकाल पाए तो, इसकी सूचना पाली पुलिस को दी। पाली पुलिस मौके पर पहुंचकर गैस कटर और जेसीबी क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रक चालक को 108 से सिम्स ले जाया जा रहा था जिसकी रतनपुर पहुंचते ही रास्ते में मौत हो गई।
जिसे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसकी सूचना डॉक्टरों ने रतनपुर पुलिस को दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
इस संबंध में पाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह उसे सूचना मिली कि रतनपुर बगदेवा मार्ग के पुल पर एक ट्रक आज सुबह 6 बजे पलट गई है। पुल से नीचे जाकर सरांगी नदी में गिर गई है।
पाली पुलिस ने 108 को तुरंत इसकी सूचना दिया मौके पर 108 पहुंच गई। जहां की ट्रक ड्राइवर को निकालने का प्रयास लगातार किया जा रहा था। लेकिन आसपास मौजूद वाहन चालकों के द्वारा नहीं निकाल पाया गया है जिसके कारण जेसीबी और क्रेन की भी मदद ली गई लेकिन वह भी असफल रही ऐसी स्थिति में गैस कटर से ट्रक के कई हिस्से के पार्ट्स को काटकर अलग कर दिया गया।
वहीं लगातार पानी की छिड़काव ट्रक पर किया जा रहा था क्योंकि गैस कटर के काटने के दौरान आग काफी तेजी से कई हिस्सों में ट्रक की लगातार फैलती जा रही थी जिससे की आस पास खड़े मौजूद लोग बुझा रहे थे। गैस कटर की मदद लगातार लिया गया ताकि ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
पाली पुलिस के द्वारा सात घंटे काफी मस्कत के बाद उसे बाहर सुरक्षित निकाला गया उसके बाद ट्रक चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पाली थाना प्रभारी ने उसे तुरंत ही 108 के माध्यम से बिलासपुर सिम्स भेज दिया लेकिन रास्ते में ही 30 वर्षीय ट्रक चालक की मौत हो गई जिसे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया है जहां डॉक्टरों ने भी ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दिया रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा बयान के बाद मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
वहीं इसकी सूचना पाली पुलिस को रतनपुर पुलिस ने दे दिया है पाली पुलिस के द्वारा बताया जाता है कि ट्रक चालक औरंगाबाद से बलौदा बाजार गाड़ी खाली कर जा रहा था मृतक ट्रक चालक रिजवान खान उम्र 30 वर्ष है वह औरंगाबाद में सीमेंट का पत्थर खाली कर बलौदा बाजार सीमेंट का पत्थर लेने जा रहा था जिसकी ट्रक क्रमांक एनएल 01 एल 7105 है। फिलहाल मामले में रतनपुर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम जांच की जा रही है।


