लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आए ट्रक चालक की मिली लाश
स्टेडियम मार्ग पर स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे एक ट्रक चालक का शव बरामद किया गया है

कोरबा। स्टेडियम मार्ग पर स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे एक ट्रक चालक का शव बरामद किया गया है। सड़क किनारे शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई। अलाव के पास ही चालक का शव पड़ा मिला है। संभवत: उसकी मौत ठंड से होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीएसईबी चौकी अंतर्गत स्टेडियम मार्ग पर स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के सामने लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़े हुए देखा। जिसकी सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कार्रवाई शुरू की। जिसके पास से एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया। जिसके आधार पर उसकी पहचान कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा निवासी मंगलसिंह पिता भाऊराम 31 वर्ष के रूप में की गई।
जांच में पता चला कि मंगलसिंह पेशे से ट्रक ड्राइवर था। उसके ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समाप्त होने वाली थी। इस सिलसिले में वह लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए कुछ दिन पूर्व कोरबा आया हुआ था। लाइसेंस का नवीनीकरण कराने वह कोशिश कर रहा था लेकिन काम पूरा नहीं हो पाने से वह ट्रांसपोर्ट नगर में ही रह रहा था। बताया जाता है कि बीती रात उसकी तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। संभावना इस बात की है कि मंगल का शव अलाव के पास पड़ा मिला है।
ठंड से बचने वह अलाव का सहारा ले रहा था। माना यह जा रहा है कि ठंड से ही उसकी मौत हुई होगी। आज सुबह स्थानीय व्यवसायियों ने उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई उपरांत विवेचना प्रारंभ कर दी है। मामले में पुलिस जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।


