डिवाइडर से टकराई कार, छात्र की मौत
तेज रफ्तार फोर्ड फिगो कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इसमें डीपीएस के 12वीं के छात्र की मौत हो गई और उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए

नोएडा। तेज रफ्तार फोर्ड फिगो कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इसमें डीपीएस के 12वीं के छात्र की मौत हो गई और उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा बुधवार देर रात अट्टा के पास उस समय हुआ जब तीनों छात्र नई फोर्ड फिगो से इंदिरापुरम स्थित घर लौट रहे थे। हादसे के बाद तीनों घायलों को पहले जिला अस्पताल फिर इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक छात्र को मृत घोषित कर दिया गया और दो घायल छात्रों की हालत गंभीर है। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने हादसे में चकनाचूर हुए कार को अपने कब्जे में ले लिया है। इंदिरापुरम के विंडसर पार्क सोसाइटी निवासी राघव मेहरा (17) डीपीएसए इंदिरापुरम में 12वीं का छात्र था। वह अपने दोस्तों रेहान व यावेश के साथ बुधवार शाम को नोएडा जीआईपी व डीएलएफ मॉल आया था।
रात में यहां से तीनों ग्रेटर नोएडा चले गए। इसके बाद करीब डेढ़ बजे रात को तीनो एक्सप्रेस के रास्ते इंदिरापुरम लौट रहे थे। कार राघव चला था। कैंब्रिज स्कूल के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और पांच, छह बार पलट गई। तीनों उसी कार में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान परिजन तीनों को लेकर शांति गोपाल अस्पताल पहुंचे। जहां राघव को मृत घोषित कर दिया गया। रेहान व यावेश की हालत गंभीर बनी हुई है।
एक दिन पहले ही खरीदी थी कार
फोर्ड फिगो कार घायल रेहान की है। मंगलवार को ही रेहान के पिता ने यह कार खरीदी थी। कार में अभी टेंपरेरी नंबर ही डाला हुआ है। नई कार से घूमने की प्लानिंग करने के बाद तीनों छात्र बुधवार शाम को नोएडा के लिए निकले थे। पहले कार रेहान चला था फिर लौटते समय कार राघव चलाने लगा।


