Begin typing your search above and press return to search.
ट्रक और रोडवेज बस के बीच टक्कर, 2 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक में रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी जिससे चालक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा अन्य 12 लोग घायल हो गये।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक में रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी जिससे चालक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा अन्य 12 लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुंगराबादशाहपुर इलाके के सतहरिया तिराहे के पास सड़क किनारे गैस सिलेंडर लदे खड़े ट्रक में कल देर रात इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही राप्तीनगर डिपो की बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में बस चालक अखिलेश पाठक (40) और ट्रक के पास खड़े खलासी राम सेवक (45) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि बस में सवार 12 लोग घायल हो गये। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें चार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है।
Next Story


