टीआरएस का आरक्षण कोटे की मांग को लेकर धरना
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसदों ने राज्य में आरक्षण कोटा बढ़ाने की मांग को लेकर आज संसद भवन परिसर में लाेकसभा के द्वार पर धरना दिया।

नयी दिल्ली। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसदों ने राज्य में आरक्षण कोटा बढ़ाने की मांग को लेकर आज संसद भवन परिसर में लाेकसभा के द्वार पर धरना दिया।
लाेकसभा की कार्यवाही सुबह 12 बजे तक स्थगित होने के बाद टीआरएस के सांसद लोकसभा के द्वार से निकलने के बाद संसद के मुख्य भवन की सीढ़ियों पर बैठ गये। इन सांसदों ने अपने हाथों में गुलाबी रंग की तख्तियां ले रखी थी और गुलाबी रंग का पटका पहना हुआ था।
TRS MPs protest in Parliament premises over the issue of reservation quota in #Telangana. pic.twitter.com/sK2725Retr
— ANI (@ANI) March 12, 2018
इन तख्तियों पर ‘ तेलंगाना में अारक्षण कोटा बढ़ाआे’ और ‘ संविधान अनुच्छेद 16 (4) को संशोधित’ करने के नारे लिखे हुये थे। टीआरएस के सांसदों की मांग है कि संविधान के अनुच्छेद 16(4) को संशोधित किया जाना चाहिए जिससे राज्य आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा सके।


