Begin typing your search above and press return to search.
उपद्रवियों ने तोड़े दर्जनभर कार के शीशे
तेलीबांधा श्याम नगर महाराणा प्रताप उद्यान वाली गली में लगभग 13 से 14 गाड़ियों के कांच अज्ञात युवकों द्वारा तोड़ दिए गए हैं

रायपुर। कल रात तेलीबांधा श्याम नगर महाराणा प्रताप उद्यान वाली गली में लगभग 13 से 14 गाड़ियों के कांच अज्ञात युवकों द्वारा तोड़ दिए गए हैं जिसकी शिकायत निवासियों ने पुलिस थाने में की हैं। तेलीबांधा थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
शहर में आये दिन प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती है कभी गाड़ी के शीशे तोड़ने का तो कभी गाड़ियों को आग लगाने का बार-बार यह पुलिस के पेट्रोलिंग टीम व बीट भ्रमण पर सवालिया निशान लगाते हैं। अभी भी असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है उनको अभी भी कानून से किसी प्रकार का भय नहीं है। नशे की हालत या मस्ती में करते हैं इस प्रकार की घटनाएं। वहीं कल रात घटी इस घटना के पुलिस द्वारा सीसी टीवी आसपास लगे होने की जानकारी दी जा रही है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
Next Story


