मजूदरी नहीं मिलने से परेशान मजदूर ने खाया जहर
अपनी मेहनत की मजदूरी मांगने के बाद भी नहीं मिलने से परेशान एक मजदूर ने कल देर शाम एसपी कार्यालय परिसर में कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया

रायगढ़। अपनी मेहनत की मजदूरी मांगने के बाद भी नहीं मिलने से परेशान एक मजदूर ने कल देर शाम एसपी कार्यालय परिसर में कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जब मामले की जानकारी कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों को मिली, तो उन्होंने तत्काल पीड़ित को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मामला सामने आने के बाद भी पुलिस ने न तो कोई अपराध कायम किया है और न जांच शुरू की है।
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरिया क्षेत्र निवासी देवेन्द्र चौहान कल शाम करीब पांच बजे एक ठेकेदार की शिकायत करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा था। जहां उसने मामले में अपने साथ हुई इस घटना की प्रारभिंक शिकायत श्रम अधिकारी के पास भी की थी, लेकिन वहां से कोई पहल नहीं होने के कारण उसने पुलिस अधीक्षक से मिलकर गुहार लगाने के लिए वहां पहुंचा था, पर एकाएक उसने जेब में रखी कीटनाशक दवा निकालकर सेवन कर लिया। इसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई।
जब मामले की जानकारी पुलिस कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को मिली, तो उन्होंने तत्काल ट्रेफिक वाहन के माध्यम से गंभीर हालत में देवेन्द्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बताया जा रहा है कि उसकी हालत में कोई विशेष सुधार नहीं हो सका है और अस्पताल प्रबंधन भी इस पूरे मामले में जानकारी नहीं दे रहा है।
वहीं बताया जा रहा है कि पीड़ित को बिस्तर से बांध कर रखा गया है और अभी वह बेहोशी की हालात में है। इस गंभीर मामले में सब से दुखद पहलू यह है कि पुलिस कार्यालय में जहर खाने वाले देवेन्द्र चौहान को अब तक न्याय नहीं मिल सका है।


