Top
Begin typing your search above and press return to search.

अवैध शराब बिक्री से परेशान होकर मुनगी की महिलाओं ने खोला मोर्चा

मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अतर्गत आने वाला ग्राम मुनगी की महिलाएं गांव में अवैध शराब बिक्री से त्रस्त हैं

अवैध शराब बिक्री से परेशान होकर मुनगी की महिलाओं ने खोला मोर्चा
X

रायपुर। मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अतर्गत आने वाला ग्राम मुनगी की महिलाएं गांव में अवैध शराब बिक्री से त्रस्त हैं । इसकी वजह से उनका राह चलना तो दूभर हो ही गया है, नौनिहालों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव से भी वे चिंतित है । आक्रोशित महिलाओं ने ग्राम में इसके खिलाफ रैली निकाल व बैठक बुला इसके खिलाफ मोर्चा का शंखनाद कर दिया है।

शुक्रवार को आहूत बैठक में ग्राम में ग्रामीण व्यवस्था के तहत अवैध शराब बिक्री बंद कराने की मुनादी के साथ - साथ 28 सितंबर को महिलाओं का पुन: एक रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मौजूद ग्राम प्रमुखों व जनप्रतिनिधियों ने अवैध शराब बिक्री रुकवाने सक्रिय व पूर्ण समर्थन का वादा इन महिलाओं से किया है।

भगवान राम के ननिहाल ग्राम चंदखुरी से लगा 3 हजार की आबादी वाला ग्राम मुनगी है। इन महिलाओं को मुखर करने का प्रयास पाटन क्षेत्र से छत्तीसगढ़ महिला समाज के मालती परगनिहा व शारदा वर्मा ने की। इसी प्रयास के चलते स्थानीय महिलाओं ने रैली निकाल मार्गदर्शन व सहयोग की अपेक्षा लिये बैठक आयोजित की थी । आमंत्रण पर पहुंचे क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में जुटे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने महिलाओं को इस मुखरता के लिये बधाई देते हुए शासन-प्रशासन से सहयोग की उम्मीद किये बिना पहले ग्रामवासियों के सहयोग से ग्रामीण व्यवस्था में कसावट ला इस अवैध कृत्य पर पाबंदी लगाने प्रयास करने व सफलता के लिये राजनैतिक , आर्थिक , सामाजिक व व्यक्तिगत रागद्वेष को इस पुनीत अभियान में आड़े न आने देने का आग्रह किया ।

चंदखुरी जोन के कांग्रेस प्रभारी व दो बार मुनगी का सरपंच के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके श्रीमती अंजनी वर्मा के पति रामचंद वर्मा ने असामाजिक गतिविधियों के बिना भयभीत हुये सतत अभियान चलाने का आग्रह किया । क्षेत्रीय जनपद सदस्य रहे मुनगी के ही निवासी चमन वर्मा ने महिलाओं के सक्रियता से ही अवैध शराब बिक्री पर रोक लगने की बात कहते हुये सहयोग का आश्वासन दिया । नगपुरा सोसायटी के अध्यक्ष इसी ग्राम के निवासी गजेन्द्र यादव ने भी महिलाओं को बेखौफ अभियान चलाने का आग्रह किया ।

ग्राम के वर्तमान सरपंच जीवन धृतलहरे व उपसरपंच अशोक वर्मा ने अतिशीघ्र ग्रामीणों की बैठक कर ग्रामीण व्यवस्था में कसावट लाने व विध्नसंतोषी तत्वों से निपटने रणनीति बनाने की बात कहकर अभियान को पूर्ण सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it