वकीलों के चैंबर में बिजली से परेशान, 22 को एनपीसीएल पर तालाबंदी की चेतावनी
जिला न्यायालय परिसर में वकीलों के चैंबर में लगातार बिजली कटौती से वकील परेशान है

ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय परिसर में वकीलों के चैंबर में लगातार बिजली कटौती से वकील परेशान है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि जल्द बिजली कटौती से छुटकार न दिलाया गया तो अधिवक्ता एनपीसीएल के खिलाफ के प्रदेष करेंगे और एनपीसीएल कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे।
वकीलों का कहना है कि कोर्ट परिसर के बी व सी ब्लॉक की बिजली की समस्या जो पिछले 15-20 दिन से लगातार चल रही है, इसको लेकर एनपीसीएल पर अधिवक्ता साथियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जिस में मुख्य रूप से अधिवक्ताओं के चैम्बर्स की बिजली की समस्या व कचहरी परिसर के समस्त चैम्बर्स के बिजली के बिलो को तुरंत ठीक कराने व नये कनेक्शन के लिए कोर्ट परिसर में ही कैम्प लगवाकर अधिवक्ता साथियों की समस्याओं का अविलंब निराकरण कराया जाये अन्यथा की स्थिति में 22 जून को अधिवक्तगण के द्वारा एनपीसीएल की तालाबंदी की जाएगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष खैरपुर,चेयरमैन ओपी मधुर ,विनीत यादव बलराज लड़पुरा अनुज नागर, हरेंद्र खेड़ी, पवन खेड़ी, राजीव खेड़ी, विनोद ष्योराजपुर, भूपेन्द्र मंगल, ठा० सुनील दनकौर,सुशील मावी,परवीन कपासिया, रणवीर नागर, अमित राणा, सनोज भाटी, लाखन भाटी, सुशील मावी, अमित, कुलदीप सागर शर्मा, निखिल कसाना, समीर भाटी व अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।


