Top
Begin typing your search above and press return to search.

आवास योजना की राशि खाते में नहीं आने से बढ़ी परेशानी

ग्राम पंचायत खैरा में केंद्र शासन के महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री आवास में पात्र हितग्राही का नाम चयनित होने के बावजूद विभागीय लापरवाही से उसके खाते में अभी तक राशि नहीं आई है

आवास योजना की राशि खाते में नहीं आने से बढ़ी परेशानी
X

रतनपुर। कोटा विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरा में केंद्र शासन के महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री आवास में पात्र हितग्राही का नाम चयनित होने के बावजूद विभागीय लापरवाही से उसके खाते में अभी तक राशि नहीं आई है जनपद पंचायत कोटा का चक्कर विगत 5 वर्षो से लगाते लगाते अब थक हार कर कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही।

केन्द्र सरकार के आवास योजना के तहत प्रथम चरण के वितीय वर्ष 2016-17 में कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खैरा में राम कली जायसवाल पति स्व. गया राम जायसवाल उम्र 85 वर्ष का नाम प्रधान मंत्री आवास योजना के लिये चयन किया गया चयन के बाद हित ग्राही का बैंक खाता एवं आधार कार्ड की प्रतिलिपी सहीत आवश्यक दस्तावेज भी जमा कर दी गई है । 22 मार्च 2017 को हितग्राही के निवासरत मकान और आवास निर्माण के लिये प्रस्तावित भूमि का आवास मित्र के माध्यम से सत्यापन किया गया सत्यापन के 5 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक हितग्राही रामकली जायसवाल के खाते में आवास की राशि नही आने से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आर्थिक स्थति से कमजोर गरीब बेघर परिवार को पक्का मकान बनाने का सपना देख उसे साकार नही कर पाने मजबूर होते है एैसे पात्र हित ग्राहीयो के सपनो को साकार करने के उद्देशय से केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास महत्वाकांक्षी योजना की शुरूवात की है लेकिन इस महत्वकांक्षी योजना को जनपद पंचायत कोटा के अधिकारी व कर्मचारी ठेंगा दिखाते हुए एैसे गरीब तबके लोगो की सपनो को हकिकत में धरातल में उतरने नही दे रहे है।

विभाग की लापरवाही

आवास चयन के बाद हितग्राही का संपूर्ण दस्तावेज जमा कर लिये लेकिन 3 माह बीतने बाद भी खाते में राशि नहीं आई कोटा आवास शाखा में जब इस बात की जानकारी ली गई तो उनका कहना है 10 अप्रेल 2017 को खाते में राशि भेज दी गई है जब हितग्राही द्वारा बैंक जाकर खाते में जमा राशि की जानकारी ली गई तो पता चला की राशि जमा ही नही हुआ है राशि जमा नही होने से परेशान हितग्राही ने आवास साखा की पंजीयन कापी में सरपंच सचिव के समक्ष की शिकात लेकिन उसकी लिखित शिकायत के बाद भी कोई भी अधिकारी सुध लेने वाला नहीं है।

हितग्राही कर्ज से परेशान

आवास चयन होने के बाद हितग्राही द्वारा बैंक खाते में आवास की पहली किस्त आ जाने की उम्मीद में उधारी से भवन निर्माण के लिये ईट , रेत ,गिट्टी ,छड़ व अन्य समाग्री खरीद लिया है लेकिन अब किस्त की राशि नहीं आने से भवन निर्माण कार्य रूक गया है 5 माह का समय गुजर जाने और किश्त की राशि नहीं आने से हितग्राही को कर्ज की राशी चुकाने की चिंता सताने लगी है।

कलेक्टर से शिकायत करने की तैयारी
हितग्राही रामकली जायसवाल का कहना है की जनपद पंचायत कोटा के अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा विगत 5 माह से मुझे राशि के लिये घुमाया जा रहा है आज डल जायेगा खाते में कल आ जायेगा खाते में कह कर चक्कर लगवाया जा रहा है मै कर्ज का बोझ नही सम्माल पा रही हूँ । अब मै कलेक्टर के पास जाकर अपनी आप बीती सुनाते हुये बोलुंगी की केनंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लिये मुझे लगा तार परेशान किया जा रहा है।

खाता बदलना पड़ेगा
रामकली जायसवाल का नाम हितग्राही सूची में है उसका खाता जनधन योजना के तहत होने की वजह से उस खाते में राशि ट्रांसफर नही हो पा रही है उसे उस खाते को समान्य खाता में बदलना पड़ेगा फिर राशी का ट्रांसफार हो जायेगा। जन धन योजना के खाते में आवास योजना की राशि का ट्रांसफार नही होगा एैसा कर्मचारियो ने क्यो कहां मुझे नही पता लेकिन एैसा नही है उस खाते में ट्रांसफर आवास की राशी हेती है अभी मै बाहर हूँ जानकारी लेता हूँ।

राशि ट्रांसफर होने में लग रहा समय
पुराने जन धन खाते में राशी ट्रांसफर हो रही है जन धन के नये खातो में राशी ट्रांसफर होने में समय लग रहा है इस वजह से नया खाता खुलनाया जा रहा है।
फरीहा आलम सिद्दीकी


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it