गुणवत्ताहीन नाली निर्माण से बढ़ी परेशानी
भष्टाचार को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चित घरघोड़ा नगर पंचायत का बुरा हाल है घरघोडा नगर पंचायत भष्टाचार व जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के मामले में पूरे जिले में हमेशा सुर्खियों मे रहने वाला है

महिलाओं ने घेरा नगर पंचायत का दफ्तर
घरघोड़ा/रायगढ़। भष्टाचार को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चित घरघोड़ा नगर पंचायत का बुरा हाल है घरघोडा नगर पंचायत भष्टाचार व जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के मामले में पूरे जिले में हमेशा सुर्खियों मे रहने वाला है आज नगर पंचायत के वार्ड 12 और 9 के महिलाएं नगर पंचायत पहुँच कर वार्ड में हुये अधूरे नाली निर्माण को लेकर और गंदगी से पटा वार्ड को लेकर महिलाओं ने घरघोड़ा सीएमओ जगे सिंह राठिया को ज्ञापन सौप कर जल्द जल्द निर्माण कार्य और सफाई करने के लिए कहा गया है।
साथ तीन दिन के अन्दर मे कार्य व सफाई नही हुई तो नगर पंचायत कार्यालय अध्यक्ष निवास को घेरने की बात कही है वही अधूरे नाली निर्माण वार्ड 12 अम्बिका पण्डा से घर से रामविलास साहू घर तक नाली निर्माण कार्य जाना है लेकिन कार्य निर्माण 3 माह बीत जाने के बाद भी आज तक नाली निर्माण का कार्य पूरा नही हो पाया है।
अंतिम छोर का नाली जमीन से काफी नीचे होने के कारण नाली का सारा पानी जाम हो रहा है नाली का पानी से बदबू और मच्छर पनप रहा है जिससे लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है बीमारी फैलने का भय बना हुआ है।
पर दुर्भाग्य है कि इनकी सुधि लेने वाला कोई नही हैवही उक्त ठेकेदार के लापरवाही के कारण नीव खुदाई करते बाड़ी की दीवाल भी गिर गया है और दीवाल गिरने से नाली का सारा पानी बाड़ी मे बह रहा है और लोगो को साग सब्जी खेती करने मे दिक्कत भी हो रहा है। वार्ड वासियो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ वार्ड वासियों ने अधूरे नाली को सड़क से ऊपर बनने की मांग की है।
अगर मांग पूरी नही हुई तो नगर पंचायत कार्यालय तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन कर नगर पंचायत अध्यछ के खिलाफ हल्लाबोल किया जाएगा। वही आज ज्ञापन सौपते समय मुख्य रूप से महिलाओं मे रुक्मणि सिंह, नरेश पैंकरा , बुधयरयिन चौहान , रमा चौहान, उमा चौहान ,अंजू चौहान, संतोष साहू , रामविलास साहू, आदित्य चौहान, कीर्तिराम चौहान, अमन चौहान ने ज्ञापन के माध्यम से अपना विरोध प्रकट किया है।


