त्रिवेंद्र ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को दी शुभकामनाएं
हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी

देहरादून । हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी।
यहां जारी अपने संदेश में त्रिवेंद्र ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में हिन्दी पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं ने समाज में जन जागरूकता के प्रसार में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
"हिंदी पत्रकारिता दिवस" की मीडिया जगत से जुड़े सभी बंधुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। pic.twitter.com/4USu6IEOIX
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) May 30, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ को लेकर लोगों को जागरूक करने में भी हिंदी पत्रकारिता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भी हिन्दी पत्रकारिता का स्वर्णिम इतिहास रहा है।


