Top
Begin typing your search above and press return to search.

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की नितिन गडकरी से मुलाकात

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उत्तराखण्ड में रोड कनेक्टीविटी के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की नितिन गडकरी से मुलाकात
X

नई दिल्ली। नई दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उत्तराखण्ड में रोड कनेक्टीविटी के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। वहीं मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आईएसबीटी, देहरादून बस अड्डा की सड़क परियोजना के लिए 48 करोड़ रूपए की स्वीकृति पर सहमति दी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, "रूद्रप्रयाग टनल निर्माण के लिए लगभग 225 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं, इस पर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में नए राष्ट्रीय राजमार्ग में बाईपास की गई पुरानी सड़कों के सु²ढ़ीकरण के लिए भी 69 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं।"

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरिद्वार-देहरादून एनएच पर जोगीवाला में जाम की समस्या को दूर करने पर सहमति व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से इसका प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा है।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि, "ऋषिकेश-भानियावाला मोटर मार्ग चारधाम यात्रा में शोर्ट लिंक मार्ग है। जौलीग्राट एयरपोर्ट भी ऋषिकेश भानियावाला के मध्य स्थित है। वर्तमान में यह केवल दो लेन मार्ग है। इस मार्ग के व्यापक महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने का अनुरोध किया है।"

"वित्तीय वर्ष 2020-21 में केंद्रीय सड़क व अवस्थापना निधि के अंतर्गत मंत्रालय को प्रेषित 219 करोड़ रूपए के प्रस्तावों की शीघ्र स्वीकृति का अनुरोध किया।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "उत्तराखण्ड में 6 राजमार्गों (कुल लम्बाई 524 किमी) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-नैनीडाडॉ-मोहन- रानीखेत(274किमी), पाण्डुआखाल -नागचूलाखाल उफरैखाल-बैजरो (64 किमी), खैरना-रानीखेत (34 किमी), बुआखाल-देवप्रयाग (49 किमी), देवप्रयाग-गजा-खाड़ी (70 किमी), बिहारीगढ़-रोशनाबाद (33 किमी) शामिल हैं।"

मुख्यमत्री ने इन्हें जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जाने का अनुरोध किया।

बैठक में उत्तराखण्ड के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव श्रीमती राधिका झा, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते व केंद्र सरकार के अधिकारी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it