त्रिपुरा: भाजपा के पार्टी नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई
भाजपा के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर पार्टी की समिति ने हिंसा और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में अपने तीन नेताओं के खिलाफ आज अनुशासनात्मक कार्रवाई की

अगरतला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर पार्टी की सेपहिजाला जिला समिति ने हिंसा और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में अपने तीन नेताओं के खिलाफ आज अनुशासनात्मक कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री एवं त्रिपुरा पार्टी अध्यक्ष बिपल्ब कुमार देब ने कहा,“नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करके पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को अपने आचरण को सुधारने और शिष्ट व्यवहार करने का संदेश दिया गया है। पार्टी किसी भी तरह गुंडागर्दी ,साजिश ,पार्टी के किसी व्यक्ति के लिए लॉबिंग आदि को बर्दाश्त नहीं करेगी।”
सेपहिजाला रिपीट सेपहिजाला के भाजपा अध्यक्ष दिलीप दास, नलचार मंडल समिति एवं ओबीसी मोर्चा के पार्टी उपाध्यक्ष परिमल देबनाथ और पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला समिति के सचिव मातिन मिया को अपने-अपने पदों से हटा दिया गया है और उन्हें पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार दास और देबनाथ पर नलचार क्षेत्र में पार्टी का अनुशासन तोड़ने और दलीय गुटबंदी एवं झगड़े में शामिल होने का आरोप है जबकि मिया पर तेल्काजला क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसात्मक घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।


