त्रिपुरा में मानसून ने दी एक हफ्ते पहले दस्तक, आई जल भराव की समस्या
त्रिपुरा में दक्षिण पश्चिम मानसून ने निर्धारित समय से एक हफ्ता पहले दस्तक दे दी है और राज्य में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में राजधानी तथा सभी शहरों में जल भराव की समस्या पैदा हो गयी है

अगरतला। त्रिपुरा में दक्षिण पश्चिम मानसून ने निर्धारित समय से एक हफ्ता पहले दस्तक दे दी है और राज्य में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में राजधानी तथा सभी शहरों में जल भराव की समस्या पैदा हो गयी है।

इस वर्ष राज्य में मार्च के आखिर में काफी बारिश होने से चारों तरफ जल भराव की स्थिति पैदा हाे गयी थी जिसके कारण राजधानी अगरतला और निचले क्षेत्रों में काफी पानी भरने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था।
मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर बाद भारी बारिश हुई और अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश होने का अनुमान है। राज्य आपदा मोचन बल ने इसे देखते हुए बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी करके स्थानीय प्रशासन से स्थिति पर कड़ी नजर रखने को कहा है।
त्रिपुरा में दक्षिण- पश्चिम मानसून सामान्यत: जून के पहले हफ्ते में आता है लेकिन इस बार यह अपने तय समय से पहले ही आ गया है और कल इसने दस्तक दे दी जिसकी वजह से कल से ही काफी तेज बारिश हो रही है।


