त्रिपुरा : माकपा की महत्वपूर्ण दो दिवसीय बैठक शुरू
त्रिपुरा में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव तथा राज्य में भाजपा की लगातार बढ़ती सक्रियता के मद्देनजर माकपा की ओर से संगठनात्मक और चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिये आयोजित दो दिवसीय बैठक शुरू हुई
अगरतला। त्रिपुरा में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव तथा राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लगातार बढ़ती सक्रियता के मद्देनजर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ओर से संगठनात्मक और चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिये आयोजित दो दिवसीय बैठक आज से यहां शुरू हुई।
पार्टी की मौजूदा स्थिति को लेकर माकपा की पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में माकपा के गढ़ त्रिपुरा में भाजपा का मुकाबला करने के लिये रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
पार्टी नेताओं का कहना है कि यह बैठक एक नियमित प्रक्रिया है, जिसमें आगामी चुनाव की तैयारियों के साथ ही राज्य में बढ़ रही भाजपा की हिंसक गतिविधियों को लेकर चर्चा की जाएगी, जो माकपा के लिये एक बड़ा मुद्दा है।
प्रदेश माकपा के एक सदस्य ने कहा कि भाजपा अपनी सांप्रदायिक राजनीति के जरिए राज्य के राजनीतिक माहौल को बिगाड़ने और तनाव पैदा करने का प्रयास कर रही है।
माकपा ऐसी अनैतिक राजनीतिक गतिविधियों के खिलाफ पहले ही जमीनी स्तर पर अभियान छेड़ चुकी है।


