त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय दिल्ली के लिए रवाना
त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय एक पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की हत्या के परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बुलावे पर आज नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये।

अगरतला। त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय एक पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की हत्या के परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बुलावे पर आज नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये।
सुदीप को राजधानी अगरतला से सात किलाेमीटर दूर आरके नगर में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के चेंबर के समीप बटालियन कमांडेंट तपन देववर्मा ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
राय सुबह नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए , जहां वह गृहमंत्री से राज्य में कानून एवं व्यवस्था के संबंध में चर्चा करेंगे। इससे पहले राय ने मीडिया से कहा, “ मैंने पत्रकार की हत्या के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है , क्योंकि राजभवन में बैठकर विस्तृत विवरण हासिल करना मुश्किल है।
मैं पुलिस और मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयान के साथ ही मीडिया रिपोर्टों का भी बारीकी से अध्ययन कर रहा हूं। ” उन्होंने कहा, “ मैं सुदीप की हत्या से बहुत व्यथित हूं और इसकी निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैं इस मामले को शुरू से अंत तक देखूंगा। यह घटना शांतनु भौमिक की हत्या से भी अधिक नृशंस है। शांतनु की मौत एक राजनीतिक झड़प के दौरान हुई थी लेकिन सुदीप को बटालियन मुख्यालय में सुरक्षाकर्मी ने गोली मारी है।”


