त्रिपुरा : चार बांग्लादेशी नागरिक विदेशी डॉलर के साथ गिरफ्तार
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को 2 लाख डॉलर के साथ त्रिपुरा में हिरासत में लिया है
अगरतला। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को 2 लाख डॉलर के साथ त्रिपुरा में हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "22 से 48 वर्ष की आयु के चार बांग्लादेशी नागरिकों को उस समय हिरासत में लिया गया जब वे श्रीमंतपुर जांच चौकी से अपने देश की ओर वापस लौट रहे थे।"
उनके पास मौजूद बैगों से विदेशी मुद्रा नकदी में पाई गई।
पुलिस ने कहा है कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध कोमिल्ला के निवासी हैं और उनके पास वैध पासपोर्ट हैं।
बीएसएफ ने सभी चारों को पुलिस के हवाले कर दिया है। वरिष्ठ जांच अधिकारी उनकी पूछताछ कर रहे हैं।
अधिकारी ने कहा, "हिरासत में लिए बांग्लादेशी नागरिकों ने पुलिस से कहा कि वे अमेरिका की मुद्रा डॉलर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाले हैं। कोलकाता में एक व्यक्ति ने उन्हें ये विदेशी मुद्रा एक बांग्लादेशी नागरिक को देने के लिए दी थी।"
हिरासत में लिए गए ये संदिग्ध युवा विमान के द्वारा कोलकाता से त्रिपुरा आए थे। त्रिपुरा की बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर की सीमा लगती है।


